...

2 views

स्वप्न
आंखों में लेके हजारों सपने,
दिल में कई अरमान
उम्मीदों में भी सिर्फ एक ही जुनून---
कुछ कर जाए, कुछ तो कर जाए।
सपनो के पीछे भागना,
सपनो को जिंदगी बनाना
और सपनो को ही हकीकत बनाना
सपनो को पूरा करने की बेचैनी,
सपनो का पूरा न होने का दर्द और खौफ
खयाल रखना, कहीं सपनो की लौ बुझ न जाए।
आग का बुझ जाना ही होगी दिल का खात्मा
इन सपनो के बिना जीए तो आखिर जीए कैसे?
इनके बिना जिंदगी भी कोई जिंदगी है क्या?
दिल की वजूद को खोकर, पत्थर का इंसान बनना मंजूर है क्या?
दुनिया चाहे कितनी भी ज़ालिम क्यों न हो, चाहे कितनी भी कसौटियां क्यों न खरी कर दे
सपनो की उड़ान रुकना नही चाहिए।
आसू तो बहेंगे ही, मगर उन्हें पोंचके फिर से जंग लड़नी होगी
अगर किसी ने भी साथ नहीं दिया
तो भी सपनो को भुला मत देना
नही तो जिंदगी झन्नूम बन जाएगी
और मौत से भी सुकून नहीं मिलेगा
तेरी जिंदगी, तेरा प्यार, तेरी दर्द, तेरी मरहम, तेरी दीवानगी सिर्फ एक ही है---
तेरे सपने!
© Nayanika