इश्क़ इंतज़ार है
#इंतज़ार
दियों की सांस कब तक चलेगी
तू चला आ कि अब अंधियार है
चिराग़ बुझने को है इसे तेरा इंतज़ार है।
मुहतसिब कोई मुझे रस्में सिखा दे
मुझे उसके दिल में बसना सिखा दे
कब तक गम-ए-इश्क़ में जले मेरा दिल
आके कोई आज मुझे हंसना सिखा दे...
दियों की सांस कब तक चलेगी
तू चला आ कि अब अंधियार है
चिराग़ बुझने को है इसे तेरा इंतज़ार है।
मुहतसिब कोई मुझे रस्में सिखा दे
मुझे उसके दिल में बसना सिखा दे
कब तक गम-ए-इश्क़ में जले मेरा दिल
आके कोई आज मुझे हंसना सिखा दे...