...

17 views

ऐतिहासिक दिवस (part-2)
जन्म लेलो ना फिर एक बार,
ख़तम करो ये आए दिन अत्याचार।
ज़रूरत है इन लोगो को तुम्हारी,
जो नहीं जी सकते और एक वारगी।
कूटनीति और राजनीति से,
क्रूर, देश को कर रहे हैं खोखला।
अपनी राह से भटक गए हैं थोड़ा।।
सुनानी होगी एक बार फिर तुम्हारी वीर गाथा।
क्युकी तभी तो लहराएगा यह झंडा।।

_yashasvi_roxx_