...

6 views

#!!वो बदल गये!!#

कभी मुझ को साथ लेकर,
कभी मेरे साथ चल के,
वो बदल गए अचानक,
मेरी ज़िन्दगी बदल के।

हुए जिस पे मेहरबाँ तुम,
कोई ख़ुशनसीब होगा,
मेरी हसरतें तो निकलीं,
मेरे आँसूओं में ढल के।

कोई...