तेरी कमी ...!!!
जब छोटी छोटी बातों से भरते भरते
दिल भर सा गया हो,
जब सब कुछ किसी को कहने बैठे हो और
दिल डर सा गया हो,
जब बताए की ना बताएं की दुविधा में
कोई मुझे तेरी तरह ना समझता है...
तब और सिर्फ तब..
तेरा मेरे साथ ना होना मुझे खलता है !
जब अनगिनत सवालों में विचार उलझने लगते है,
जब मन के कोने संवेदनाओं से भरने लगते है,
जब किसी के गले लग दिल...
दिल भर सा गया हो,
जब सब कुछ किसी को कहने बैठे हो और
दिल डर सा गया हो,
जब बताए की ना बताएं की दुविधा में
कोई मुझे तेरी तरह ना समझता है...
तब और सिर्फ तब..
तेरा मेरे साथ ना होना मुझे खलता है !
जब अनगिनत सवालों में विचार उलझने लगते है,
जब मन के कोने संवेदनाओं से भरने लगते है,
जब किसी के गले लग दिल...