...

11 views

विचार व्यक्तिगत है............
एक ही इंसान से हम दस बार मिले
वो लिखते है जैसे बदल रहे है
भूल सब अकेले आगे चल रहे है
मगर अफसोस मेरी जान वो आदत
के लाचार मिले

गर्व होै कुछ ताजुब है
कोई तुमसा नही मिला
अनुभव जिंदगी से लेकर भी
लोग sudo feminism Liberty
के शिकार मिले

दो साल पहले कुछ और थे
अब कुछ और है इसका अर्थ बेहतर नही
जिस दिशा में निकले थे उसी सवारी
पर सवार मिले

और अब मान लिया हमने
हमारी ही कमी है शायद
जितने पढ़े लिखे दिखे
गवार मिले

साहित्य के नाम पर writco
को tinder समझते
harmonal illness
के बाजार मिले

जरूरी नही तुम जैसा ही हो
तुम तो मेरी जान हो
पर मुद्दो पे चर्चा कर सके
सच बोल सके सच सुन सके
लीक से हट के तो इंसान मेरे यार मिले

विचार व्यक्तिगत है दोस्तो
जरूरी नही किसी से कोई सरोकार मिले

✍️Artist1999