...

1 views

गंगा यमुना सरस्वती
गंगा यमुना सरस्वती
प्यार का पैग़ाम है
जहाँ तीनों दिल मिल जाएं
प्रयागराज वो धाम है
कुंभमेला एक सौ चौवालिस साल में
हर बारह साल में लगता
हर बार है
शाही स्नान करने आते यहां
साधू संत महान है
पापों की गठरी से कहते
छुटकारा मिल जाता
कहते ये साधु संत महान हैं
गंगा यमुना सरस्वती प्यार का पैग़ाम है
जहां से तीनों दिल मिल जाएं
ये वो धाम प्रयागराज धाम है
देवों की भूमि ये कहते साधु संत महान है
फिर क्यों इस कलयुग में
प्रयागराज में निसहाय
लोगों में डाले नहीं प्राण हैं...