...

17 views

गुरु दिवस
सदैव प्रथम गुरु माँ❤️

सबकी और मेरी भी
किन्तु मेरे दादा भी🙏

बड़े भी होवे गुरु,
भाई बहन से भी सीखे बाते हज़ार🤗

शिक्षक गुरु जो
विद्या का ज्ञान देवें🙏
आगे का मार्ग दिखाये।

दोस्त भी सिखाये
दुनियादारी🤗

पड़ोसी भी सिखावे
दुःख सुख में साथ होवे।

जिनसे मिले ज़िन्दगी में
सबने कुछ न कुछ सिखाये।

ईश्वर परीक्षा लेकर सिखाये
इंसान सिखाकर।

और फिर बच्चे भी गुरु जाये
नयी दुनिया की बातें बतावे🤗❤️

और आखरी गुरु मेरे अब
मेरे जीवनसाथी🤗❤️

© roshni🙃