...

13 views

माँ पापा मेरे हिस्से में तुम हमेशा रहना...
मेरे हिस्से में बस तुम दोनों रहना,
पापा तुम हौसला, तुम बस मेरे पंख बनना,
माँ तुम शिक्षक मेरी, ज़िंदगी को यूंही पढ़ाते रहना,
हर मोड़ पर संग रहना लेकिन, मुझे आगे हमेशा चलने देना,
कठिन होंगे राह लेकिन परिस्थितियों से मुझे अकेले लड़ने देना,
बनने देना मजबूत, छोड़ देना मुझे हमेशा, ख़ुद के बल से उठने देना,
पापा तुम साथ रहना, इन बादलों से लड़ना मत, इनको गरजने देना,
मौसमों को बेदर्दी से मुझसे लिपटने, इनको जी भर बरसने देना,
मत सिखाना मुझे हार जाना,और मुश्किलों से भाग जान,
तुम धैर्य, निस्वार्थ प्रेम सिखाना, रिश्तों का महत्व, उनका ज्ञान कराना,
मुझे तुम अपने जैसा जुनून और अपनी हर एक खूबी दे देना,
ताकि जब तुम कमजोर पड़ो तो मैं उठा सकूं इतनी मजबूती देना,
और अगर धुंध छाए कभी मेरे सोच पर की मैं बड़ी और अकेले, सम्पूर्ण सक्षम हुँ, तो दुआ करना की मैं उभर जाऊं इस बीमारी से,
पापा मैं भटकने लगूं कभी रास्तों पर, तो मुझे जरूर डाट फटकार देना,
माँ तुम फिर चुपके से मेरे आँशु पोछ, मुझे सांत्वना, मुझे प्यार देना,
तुम यूहीं मेरे आईना, मेरे साथी, उम्र भर मुझे सब हक़ से कहना,
कोई रहे न रहे ज़िन्दगी में, मगर मेरे हिस्से में तुम दोनों हमेशा रहना..!!
#vishakhatripathi
© Vishakha Tripathi