मां
जननी कहूं या जनेता तुज से ही तो है अस्तित्व मेरा
मा कहूं या खुदा की दुजी मूरत तुझ से ही तो है रोशन जहां ये मेरा
शहकर दुःख कई तूने मुझे है जन्म दिया
गोद में तेरी खेल कर बचपन मेरा यू खिल गया
जैसे खुशी जहां मुझ को हो मिल गया
जननी कहूं या जनेता तुज से ही तो है अस्तित्व मेरा
मा कहूं या खुदा की दुजी मूरत तुझ से ही तो है रोशन जहां ये मेरा
थाम कर तेरी ही तो उंगली चला है बचपन मेरा
आच आई मुजपर कभी तो साया बना...
मा कहूं या खुदा की दुजी मूरत तुझ से ही तो है रोशन जहां ये मेरा
शहकर दुःख कई तूने मुझे है जन्म दिया
गोद में तेरी खेल कर बचपन मेरा यू खिल गया
जैसे खुशी जहां मुझ को हो मिल गया
जननी कहूं या जनेता तुज से ही तो है अस्तित्व मेरा
मा कहूं या खुदा की दुजी मूरत तुझ से ही तो है रोशन जहां ये मेरा
थाम कर तेरी ही तो उंगली चला है बचपन मेरा
आच आई मुजपर कभी तो साया बना...