...

25 views

तुझसे नाराज़ नही ज़िंदगी .. बहुत नाराज़ हूँ मेरे को इश्क़ दो इश्क़ 😏
हँसने खेलने की उम्र में
हमने सारे तज़ुर्बे जी लिए
अब सोचते है
कि बच्चा हुआ जाए

जिम्मेदारियों को बोझ
समझा ही कब था हमने
अब सोचते हैं
खुद के लिए जिया जाए

छोटी हूँ घर मे सबसे
सबको डांट भी देती थी गलतियों पे ,
और सब मान लेते थे मेरा कहना
कभी छोटा कभी ज़िम्मेदार,
समझदार समझ कर
अब सोचते है
सिर्फ़ खुद से गुफ्तगू की जाए।।



#मौनव्रत हैं मेरा तो
पर यहाँ तो सारी पंचायत कर सकते है
ये तो मेरा सबसे प्यारा रूम हैं और मेरा आईना भी यहाँ लिख के लगता हैं कि खुद से बाते कर लेती हूं❤️🙈🍫🔱
© pari