...

19 views

दबे पांव चांद
#MoonlitMagic

हर शाम दबे पांव
जब चांद आसमान में आता है
ठंडी ठंडी सी बयारें
जब मेरे आंचल को लहराती हैं

तब हवाओं के ये झोंके
मेरे कानो में फुसफुसाकर कहती है
परदेश में बैठे हैं जो
हम उनको छू के आए हैं
तुम्हारे लिए उनके एहसास
उनकी खुशबू अपने साथ लिए आए हैं

और मैं हौले से मुस्कुराकर
थोड़ी सी शरमा कर
महसूस करती हूं
उन्हें अपने बेहद करीब ही.....




© अपेक्षा