...

5 views

जमाना बोलता है (to boys)
जमाना बोलता है ^~^

रोने का हक हरगिज़ नहीं है तुम्हें,
जमाना बोलता है।
शर्मा जी के बेटे के तुमसे ज्यादा नंबर आए हैं,
जमाना बोलता है।
क्लास में टॉप नहीं करोगे तो कया इज्ज़त रह जाएगी,
जमाना बोलता है।
सैलरी कितनी है तुम्हारी¿ क्या घर चल जाएगा इससे,
जमाना बोलता है।
लौंडिया बाज कैसे निकल गए तुम,
जमाना बोलता है।
घर की पूरी जिम्मेदारी है तुम पर,
जमाना बोलता है।
बहन की शादी करानी है तुम्हें,
जमाना बोलता है।
घर से दूर जाकर पैसे भेजने होंगे तुम्हें,
जमाना बोलता है।
अगर आंखों में आंसू आए तो पी जाना उन्हें अमृत समझकर,
जमाना बोलता है।
सीनियर गालियां दे तो पैसों के बारे में सोच कर चुप हो जाना,
जमाना बोलता है।
किसी राजा के बेटे तो हो नहीं तुम,
जमाना बोलता है।
घर चलाने के लिए अगर खुद भूखा रहना पड़े तो रह जाओ,
जमाना बोलता है।
© @ishq_adhura