...

20 views

समझ पाओगे मुझे
क्या सम्भाल पाओगे मुझे
छोटी छोटी चीजो को बहुत ज्यादा सोचती हूं
क्या समझ पाओगे मुझे
प्यार करती हूं तो सब कुछ भूल जाती हूं
क्या झेल पाओगे मुझे पल पल रूठ जाती हूं
क्या चुप करा पाओगे मुझे
छोटी सी बात पर बच्चो की तरह रो जाती हूं
क्या मना पाओगे मुझे
नादान सी हु बातो में आ जाती हु लोगो की
क्या समझ पाओगे मुझे
इतनी कमियां इतनी खामियां है मुझमें
क्या सच मे सम्भाल पाओगे मुझे
मै लड़ जाती हूं हर बात पर
गुस्सा हो जाती हु बिना सोच समझ के
तुम मुझे शांत कर पाओगे क्या
मै टूट चुकी हूं हर अपने से यहां सब है मतलबी
तुम बाहों का सहारा बनोगे क्या
#roohedariya❤️_tujhse_meri
#unique_feelings_meri_tumse_h
© Unique feeling