...

14 views

मैं और वो
आ गया है, तो
नज़रें ना चुरा

आ पास बैठ
कुछ वक़्त निकल जाए

बातों ही बातों में
कुछ आंखें केह जाए

वर्षों बाद मुलाकात हुई है
अब यूं ना उलझा

पलकें भीग गई थी
तेरे इंतजार में

अब यकीन नहीं होता
होंठो पे इतनी मुस्कान है

कहीं ये तेरा तो असर नहीं है!
तू धीरे धीरे करीब आ रहा है

लगता है जैसे....
तुमसे प्यार हो रहा है...

@kalyani