सुना तुमने..❤️
ये लाइंस मेरी उन लोगों के लिए है जो बिना सोचे समझे दोषी लड़की को ठहरा देते है....😒
एक आवाज जो मदद के लिए चीख रही थी,चिल्ला रही थी
उसका दर्द भरा आवाज तुमने तो सुना तुमने
किसी ना किसी को पुकारा होगा उसने
क्या रूह तक नहीं कांपा उन हैवानों का
क्या दिल नही दहला होगा उन हैवानों का
चीख रहा भारत का मर्यादा
कैसे मुक्त इसे हमने
जब वो लड़की चिला चिला कर मदद की भीख मांग रही थी
तब कुछ सुना तुमने
जब उसके स्वाभिमान को तार तार किया जा रहा था
तब भी वो बलात्कारी सड़क पर घूमता नजर आ रहा था
तब कोई मीडिया वाले की मन में कोई सवाल नही आ रहा था...
एक आवाज जो मदद के लिए चीख रही थी,चिल्ला रही थी
उसका दर्द भरा आवाज तुमने तो सुना तुमने
किसी ना किसी को पुकारा होगा उसने
क्या रूह तक नहीं कांपा उन हैवानों का
क्या दिल नही दहला होगा उन हैवानों का
चीख रहा भारत का मर्यादा
कैसे मुक्त इसे हमने
जब वो लड़की चिला चिला कर मदद की भीख मांग रही थी
तब कुछ सुना तुमने
जब उसके स्वाभिमान को तार तार किया जा रहा था
तब भी वो बलात्कारी सड़क पर घूमता नजर आ रहा था
तब कोई मीडिया वाले की मन में कोई सवाल नही आ रहा था...