...

18 views

बेटी का क्यों नहीं अधिकार


अजब सी रीति-रिवाजों वाला है यह संसार ,
क्यों नहीं है इस दुनिया में एक बेटी का निज अधिकार😢
जिस घर में पैदा हुई जिस घर में खेली कूदी पली-बढ़ी, जिस घर में उसने अपनी पूरी की पढ़ाई,
क्यों उस घर से बेटी कर दी जाती है पराई,😢
जिस मां-बाप और भाई को मानती है वह जीवन भर अपना परिवार,
करके कन्यादान उस बेटी का मां-बाप का उतर जाता है ऋणभार
क्यों नहीं है उस घर में एक बेटी का अधिकार,😢
अजब सी रीति रिवाज वाला है यह संसार........

नए रिश्ते के साथ बंध के चलती है बसाने वह अपना एक नया संसार😍
इस आशा के साथ कि उसको इस घर में भी अपने घर की तरह मिलेगा प्यार🤗
सास ससुर को मां-बाप जेठ देवर नंद को भाई-बहन समझ के पति के प्रेम के साथ वह अपने फर्ज निभाती है अपार ☺️
अजब सी रीति-रिवाजों वाला है अपना यह संसार......

खुश किस्मत हैं वह बेटी जिसको नए घर में मिलता है वही सम्मान वही प्यार😊
जिसकी है वह हकदार
नहीं तो कुछ बेटियां तो ऐसी भी हैं,
जिनको नए घर में मिलता है अत्याचार
यह इस अजब सी रीति रिवाज वाला है यह संसार......

By Aparna Tiwari 😍💖

© अपर्णा तिवारी