...

6 views

।।तेरी चुप्पी।।
#SilentConfessions

कई बातें अनकही सी हमारे दरमियां रह गई,
जब-जब पूछा मैने तुझसे तेरी रुसवाई की बातें तू चुप हों गई।
दिल में छिपाकर सारे दर्द तू मुझे ख़ुद से पराया कर आई,
मेरे हक़ से तूने खुद को छीनने का फ़ैसला कर आई।
ख़ुद को मारा तूने अपनी चुप्पी से तू मुझे भी मार आई,
आसानी से बोला तूने छोड़ दो मुझे, पर मेरी आँखें तू ना पढ़ पाई।।...

© ।। साक्षी_बर्मन।।
________________________
शीर्षक:- तेरी चुप्पी।।
#मेरी_कलम से #broken
#relationships #poet
#poem #feelthepain
#writcochallenge #writcocollaboration
#WritcoQuote