...

5 views

khilta phool
#UnexpectedBloom

खिलता फूल भी झड़ जाता हैं जब शोर करता है तूफान
क्या गुनाह हैं जो तकलीफ़ की सबब होश खो बैठे इंसान

ढेर सारी कुर्बानियों का हौंसला रखो अपने ज़िगर में
जो चाहते हो हमेशा रहे सलामत तुम्हारा ईमान

हांँ सच है बीत जायेगा हर मौसम पर गिला ये है
इतना मैं अगर निकल ही जाये जो हमारे अंदर जान

खुदा तू तो पाक...