...

2 views

फिर से जी लेते हैं
एक आंख मिचौली का खेल
हम भी खेल लेते हैं
हम कभी उठे ही ना
ऐसा फिर से जी लेते हैं

अनंत से दरिया में
छोटी सी नाव में
खुद के ही हाथ में
प्रकृति के साथ में
एक बार फिर से झूम लेते हैं
ऐसा कुछ हम फिर से जी लेते हैं

क्या पता
कब वह शाम आखरी बन जाए
क्या पता
कब हमारा सूरज भी डूब जाए
छोड़ना इन सब फिक्रो को तुम
हो चलना मदमस्त बेफिक्र तुम
ऐसा एक बार फिर से खुश हो लेते हैं
ऐसा कुछ हम फिर से जी लेते हैं

छुप जाते हैं हम मौत की अंगड़ाईयों में
खो जाते हैं हम रात की तन्हाइयों में
ना कोई ख्वाहिश हो ना कोई आजमाइश हो
बस हो तो सिर्फ मौत ही हो
सोलह श्रृंगार में वो सजी हो
ऐसा एक बार हम फिर से जी लेते हैं
ऐसा कुछ हम फिर से जी लेते हैं

जीवन के उस पार वो खड़ी मिले
किसी प्रेमिका की भांति नजरें बिछाती मिले
नजरें टिकाटी मिले, नजरें झुकाती मिले
अपने होने का पूरा जोर लगाती मिले
फिर भी हंसते हंसते उससे रूबरू हो लेते हैं
ऐसा कुछ हम फिर से जी लेते हैं
© Jepin Tank

#poem #poetrycommunity #poet #poetsofinstagram #writco #writcoapp #writcopoem #writer #Writing #hindipoem