...

6 views

तुम प्यार मेरा पढ़ लो न


1)बात दिल की है दिल की समझ लेना जरा,
बात लफ्जों से बयान कर ना पाएँगे,
देखेंगे तुम्हारे सपने, तुम्हें हर पल याद करेंगे,
मगर मोहब्बत है तुमसे इज़हार कर ना पाएँगे.

2)कहते थे ना तुम हमको समझते हो,
तो मेरे दिल को भी समझ लो ना,
अपने लिए प्यार मेरे आखों में पढ़ लो ना,
माना पूछ कर...