...

20 views

तुम खूबसूरत हो

तुम खूबसूरत हो
इस लिए नहीं
की तुम्हारे लंबे बाल हैं
या तुम बिंदी लगाती हो
या तुम्हारी आंखों में
काजल जचता है
तुम्हारे गालों का रंग
गोरा है
या तुम्हारी
कमर का साइज परफेक्ट है
या तुम 5 फीट 3 इंच की हो


तुम खूबसूरत हो
क्योंकि
तुम्हारा दिल साफ है
तुम खिलखिलाती हो
बेफिक्री से
और
हर वो चीज करती हो
जो तुम्हे
तुम बनाती है

और
लड़ती हो
अपने हक के लिए...