...

12 views

आज हवा सर्द है

आज हवा बहुत सर्द है
आइने पर बहुत गर्द है
चेहरा साफ दिखता नही
आँखो में कुछ मर्ज है।

इस उम्र में ऐसा होता है
दिल में दर्द जैसा होता है
किससे कहे मन की बात
हर इंसान अकेला होता है।

जब साँस थम जाती है
चेहरों की रौनक खो जाती है
पर कुछ चेहरे ऐसे होते है
जिन पर रौनक बढ़ जाती है।






© Rakesh Kushwaha Rahi