...

7 views

सुनो सहेली !
सुनो सहेली, तुम स्याही और पन्नो की कोरी शहज़ादी हो।

मेरी उल्झी कहानी को बुनती हुई, कल्पना की दीवानी हो।

मेरे जीवन अनुभव को भीतर-ही-भीतर સમેટી हुई, हमसफ़र हो, जीवन-सारनी हो।

प्रतिकूलता मे आशा की किरण और संजीवनी की वरदाती हो।

सुनती हो पर सुनाती नहीं हो, क्या मुझसे नाराज़ हो? विचलित हो? या बस चिन्तित हो ?

सुनो सहेली, तुम पावन गंगा हो! बहती सरिता, तरल अस्मिता हो।

हर घर की लक्ष्मी हो, तुम हर घर की सरस्वती हो।

तुम मेरी संगिनी हो,

मेरी सहेली हो!




© Somanshi