...

2 views

तुम मेरे लिए
तुम मेरे लिए सोने की बाली न सही
एक चाँदी का छल्ला तुम ले आना

चाँदी का छल्ला न मिले बाज़ार में कहीं तो
तुम काँच की चूड़ियाँ ले आना

अगर पसंद न आये तुमको
रंग कोई भी चूड़ी का तो

काला धागा रेशम का तुम ले आना

अगर धागा रेशम का न मिले तो

तुम सिर्फ़ मेरे पास आ जाना

मैं तुमसे प्यार से गले लग जाऊँगी

और तुम चुपके से अपनी बाँहों
का हार मेरे गले में पहनाना।

तुम मेरे लिए सोने की बाली न सही
एक चाँदी का छल्ला तुम ले आना

तुम मेरे लिए बाज़ार से माथे की बिंदिया ले आना

बिंदिया ना मिले बाजार में कहीं तो
तुम सिर्फ कुम कुम ही ले आना

अगर कुम कुम पसंद ना आये तुमको मेरे लिए

तो तुम सिर्फ मेरे पास आ जाना

मैं तुमसे प्यार से गले लग जाउंगी
और तुम मेरे माथे पर प्यार से

अपने होठों के चुम्बन की बिंदिया लगा जाना

तुम मेरे लिए सोने की बाली न सही
एक चाँदी का छल्ला तुम ले आना