...

16 views

तुम क्यो पीछे हटते हो?
जिंदगी तुम्हारी है,
कुछ करने का तुमने ठाना है,
ये डर भी है की बाद में हारना है,
ये तो सिर्फ एक बहाना है,
एक बार तुम कोशिश तो करके देखो,
सब कुछ नामुमकिन से "हां मुमकिन" तुमने कर जाना है,
एक बार कोशिश करने की ही तो बात है,
जितनी अच्छी कोशिश होगी,
उतने ही निखरोगे तुम,
हां माना कुछ मुश्किलें भी आएंगी,
पर तुम्हें कुछ कर दिखाना है,
मुश्किलों से तुम कभी बिखरना नहीं,
बस चलते जाना है,
तुम पिछे क्यों हटते हो?