...

5 views

वक्त ठहरा हुआ है
वक्त ठहरा हुआ है कुछ बयां करने
कुछ बताने के लिए
उन मासूम सी आंखों में डूबने के लिए
इज़हार के लिए, उंस के लिए
ज़ुबान ठहर जाती है , कोई अक्स है
जो रह जाता है दिल पर
कई बार हर बार हर दफा
आशिक़ी का मोड़ है ये
मौत का दरवाज़ा है कुछ ख़ास है
बहुत दूरी बहुत दूरी है
एक एहसास है मरने का
नज़दीक जाने का, रोग लगाने का
गले लगाने का और हाथ थामने का,
वक्त कह रहा है आज जो है वही है
कल ये नहीं होगा कल ये साथ नहीं होगा
कहने की झिझक ही झिझक में,
फिर कभी ये वक्त नहीं होगा,
डर है बहुत मगर अच्छा है
दूरी है मगर अच्छी है
मेरी नहीं उनकी है
मगर वक्त हमारा है
जो ठहरा हुआ है
कहने के लिए के इश्क़ है
यही इश्क़ है यही इश्क़ है