...

17 views

बस शर्त सिर्फ इतनी है कि ....??
दिल ने कहा कि इज़हार करलें,
चलो ना इक दफा फिर प्यार करलें !!

तुम अपनी family के साथ साथ
मेरी family का भी खयाल रखना,
हो सके तो दोनों को एक ही साथ रखना

और जो expectation आप रखते हो मुझसे
क्यों ना एक दफा खुद try करलें
चलो ना एक दफा फिर प्यार करलें !!

बच्चे तो होते हैं दोनों की ही जान
पर मां ही क्यों उन्हें संभाले जब वो हों
परेशान !!

संसार कहता है कि बेटा किस
" मां –बाप " का,
पर जीत का तमगा लाए तो
वो गुरुर सिर्फ आपका !!

और जब करे कोई गलती
तो सारा कुशूर
मां की परवरिश का

खैर...
चलो ये जुर्माना भी हम ही भरलें
और जो हुआ है नुकसान दोनों का
उसकी भरपाई करलें
बस शर्त सिर्फ इतनी है कि इसबार .......
" मैं " को "तुम"और "तुम" को "मैं " करलें
चलो ना इक दफा फिर प्यार करलें !!

🙏🙏


© Rekha pal

Related Stories