...

9 views

ये जिंदगी
ये जिंदगी तुझे इस तरह से
जीने का इरादा नहीं था ।

पलके खोलकर इस खुले आसमा
में उड़ना था क्या पता था मुझे
की में खोकर लगाकर नीचे गिरूंगी।

सच से भरी में
इस झूठे दुनिया ने सच्चे लोगो को
ढूंढते ढूंढते कब में खुद
झूठ का शिकार बन गई
पता ही नही चला

ये जिंदगी तुझे इस तरह
जीने का इरादा नहीं था ।

© radha