...

16 views

अफसोस तुम ना हो ।।।।।।💔💔

❤️❤️🥺🥺🍫🍫🙏🙏😋😋✅️🌺🌄

प्रेम एक बेहद ख़ूबसूरत ऐहसास है ।
जंहा तुम हो और तुम्हारा होना मात्र है।
बहुत लड़किया है दुनिया मे मगर ।
फिर भी तुम मेरे लिए बहुत खास हो।
😁😁
जानती हो न तुमको पहली बार देखा था।
जब तुम गरबे वाली ड्रेस मे आयी थी ।
वो तस्वीर आज भी सामने आ जाती है।
जब हर साल ये नवरात्री आ जाती है ।
हर बार की तरह नवरात्री भी आयी थी ।
पर अफसोस सजने वाली तुम ना हो ।।
🥺🥺
ओर तुमने गलती से जब ये बोल दिया था।
कि लाल रंग मे मैं बहुत अच्छा लगता हु ।
ओर मेने लाल रंग कि 5 6 शर्ट खरीद ली थी ।
आज भी मेरे पास लाल रंग की शर्ट है ।
पर अफसोस देखने वाली तुम ना हो ।।
😊😊
ओर 5 वाली डेरी मिल्क तो याद हे ना ।
जो हर रोज तुम्हे मैं लाकर देता था ।।
मुझे अच्छी तो कभी न लगती थी ।
पर तुम्हारे बोलने पर मे खा लेता था ।
चॉकलेट तो है पर खाने वाली तुम ना हो ।।
❤️❤️
खेर अब क्या है इन सब बातो का ।
पिछली हुई उन मुलाकातो का ।।
💔💔💔💔



© Bannasa008