...

6 views

सच बोलना बोझिल सा लगता है
सच बोलना भी कितना कठिन होता है,
सच बोलने पर अपनों से भी दूरी हो जाती है।
जीवन में नजदीकियां बनाए रखने के लिए,
सच बोलना अक्सर बोझिल सा लगता है।

जब भी सच बात निकलती है लबों से,
तो अक्सर रिश्तों में दरार आ जाती है।
सच कहने की हिम्मत जिसमें होती है,
वो ही अक्सर तन्हाई का दर्द सहता है।

सच की राह चलना आसान नहीं होता,
हर कदम पर कठिन इम्तिहान होता है।
सच की राह में जो मनमौजी चलता है,
उसे हर रिश्तों का त्याग करना पड़ता है।

सच की बातें अक्सर कड़वी लगती हैं, सबको
पर सच के बिना जीवन अधूरा सा लगता है।
सच कहने वाले का जीवन कठिन तो होता है,
पर सच का साथ निभाना जरूरी होता है।

© Vineet