...

11 views

दिल के अल्फाज
मैं रोज तुमको देखा करू
तस्वीरों से तुम्हारे यू नज़रे भरू
बिना बात ख्वाब कुछ सजाता रहू
मोहहब्बत से तुमको मुटकु बुलाता रहूं

मैं जब भी लिखू तुमको लिखू
सोच के तुमको ही गाने सुनु
चांदनी रात में तारो के बीच
तेरे मेरे सपने बूनु

मेरी हर खुशी मेरी जिंदगानिया तुमसे ही हो
मेरी मनमानी मेरी हर नादानियां तुमसे ही हो
मेरी किरदार मेरी हर कहानियां तुमसे ही हो
मेरी इशक़्क़री मेरी हर दिलदारिया तुमसे ही हो

यादों में तेरी रातो को जागु
ख्वाब में भी तेरी ओर ही भागु
सजदे करू दुआएं पढू
और हर दुआओं में बस तुमको ही मांगू

#chaurasiya4386


© {{{®•©}}}