...

2 views

ज्ञानी की अवस्था
ज्ञानी तुरन्त नहीं बना जाता है, ज्ञानी बेवकूफियों का भोग करके ही बना जाता है, इसलिए अगर तुम्हें कोई ज्ञानी दिखे तो समझना पहले उसने बेवकूफी को भोगा होगा, तभी तो ज्ञान हुआ, इस जन्म में नहीं तो पिछले जन्म में भोगा होगा, तभी तो ज्ञान हुआ, तुम भोजन को खाकर ही तो बता पाओगे कि स्वाद कैसा था, बिना खाये कैसे बता पाओगे?कैसे जान पाओगे ? बिना भोगे ज्ञान मिलना संभव नहीं, ज्ञानी के लिए बेवकूफी व्यर्थ हो जाती है, क्योंकि जो मिल जाता है वही व्यर्थ हो जाता है, ज्ञानी बेवकूफी से बचते हैं क्योंकि बेवकूफी उनके लिए व्यर्थ है!, वे बेवकूफियों का भोग कर चुके हैं!
© ◆Mr Strength