...

13 views

इश्क काफी है

पाना नहीं है इश्क,
उसकी खुशी ही मेरे लिए काफी है।
उसके साथ वक्त बिताना ही काफी है।
उसे रोकना , टोकना नहीं
मेरे लिये तो उसकी आंखो की चमक ही काफी है।
वो खुश हैं मुझसे दूर रह कर,
और क्या कहूं मुझे ये फैसला भी मंजूर है...