...

6 views

#सडक #धांधली
#सड़क
आधा सड़क सरकार का,
आधा सड़क निर्माणकार का;
आधा सड़क बेघर यार का,
आधा बचा खुचा मुसाफिर का ।

सडक से संवेदना हिन बन बैठे है लोग,
सडक का कारोबार से कर बैठे हैं संयोग ।

जब चाहा जहाँ चाहा जैसे भी चाहा
बपौती संपत्ति मान अड़चनें डाल देते।

म्युनिसिपल को हर पल ठेंगा दीखा देते
बहुत हुआ तो मुसाफिरों...