मां
इस दुनिया में एक मां ही तो होती है ,
जो हमे सही राह दिखाती है ,
हमे प्यार करती है ,
मां से बढ़कर इस दुनिया में कुछ नही है ,
मां संसार है जो बिन पूछे ,
हमारी दर्द को समझ जाती है ।
किस तरह मेरे गुनाहों को धो देती है ,
मां जब बहुत गुस्से में होती है ,
बाद में रो देती है ।
उठाया था मां ने गोद में ,
ऐसा लगा मैं आसमान में हू।
जिसकी मां होती है ,
वो नसीब वाला है ।
मां बिना जीवन अधूरा है ,
सब सुना सा लगता है ,
जब मां घर से बाहर जाती है ,
ऐसा लगता है घर में कोई नहीं है ।
खाना पहले हमे खिलाती है ,
बाद में वो खुद खाती है ।
हमारी खुशी में वो खुश हो जाती है ,
हमारी दुख में आंसू बहाती है ।
मां के लिए जितना बोलू,
उतना कम है ।
जो हमे सही राह दिखाती है ,
हमे प्यार करती है ,
मां से बढ़कर इस दुनिया में कुछ नही है ,
मां संसार है जो बिन पूछे ,
हमारी दर्द को समझ जाती है ।
किस तरह मेरे गुनाहों को धो देती है ,
मां जब बहुत गुस्से में होती है ,
बाद में रो देती है ।
उठाया था मां ने गोद में ,
ऐसा लगा मैं आसमान में हू।
जिसकी मां होती है ,
वो नसीब वाला है ।
मां बिना जीवन अधूरा है ,
सब सुना सा लगता है ,
जब मां घर से बाहर जाती है ,
ऐसा लगता है घर में कोई नहीं है ।
खाना पहले हमे खिलाती है ,
बाद में वो खुद खाती है ।
हमारी खुशी में वो खुश हो जाती है ,
हमारी दुख में आंसू बहाती है ।
मां के लिए जितना बोलू,
उतना कम है ।