...

23 views

बारिश 💞
@divyanshisri@writco #Poetry #raindrops #rain #LOVEPOEM #poetsofinstagram #poem #love #poetsofig#poetess#raining#poetrycommunity #WritcoPoemChallenge #poems

अगस्त के महीने की बात है,
और बड़ी ही प्यारी-सी सौगात है ।🍁💖

वो जब आसमान से कुछ ठंडी-ठंडी सी बूंदे गिरती है ,मानो ऐसा लगता है जैसे आज धरती पे फूलों की बौछारें आ गई ।💙

बरामदे में बैठ हाथों में अदरक वाली चाय की प्याली लिए मैं उस काले बादल की गहराई में एक सोच में डूब जाती हूं ।☕❣

हल्की सी ठंडी हवा और वो सुगन्धित मिट्टी की सौंधी खुशबू बस हर बारिश में दिल को छू जाती हैं ।💛

और बारिश की बूंदे जब गिरती है उसकी धुन सुन कर बस थिरकने को जी करता है ।🎼

मोरनी का मनमोहक नृत्य देखना भी नसीब हो ही जाता हैं,
और अगर उसने पंख फैला दिए फिर तो जैसे दिन ही बन गया ।🦃💚

इस बारिश से शायद कुछ रिश्ता-सा है ☔
क्यूंकि हर बार ही ये एक नई सी उमंग संचारित कर देता हैं ।💫

ps:- Hey my readers! so yes I am a
pluviophillic person who is just in love with raining☔💜Hope you like it.Visit my profile for more.
LOVE for your appreciation and gratitude :-)
image credit:- Pinterest

© Dipsi