...

191 views

बड़ी लेखिका
जब तुम बड़ी लेखिका बनोगी
माँ पिता की हर बात लिखोगी
मन के हर जस्बात लिखोगी
दिन रात एक साथ लिखोगी
जीवन का हर सच्चा किस्सा लिखोगी
सूकून देने वाला हर अच्छा हिस्सा लिखोगी
लब पर खुशी लाए वो सौगत लिखोगी
दिल को जो छू ले उसे राजकुमार लिखोगी
मगर जब किसी ने छेडा मेरा राग
तो
कोरे कागज पर पूर्ण विराम लिखोगी
एक दिन तुम बड़ी लेखिका जरूर बनोगी
© just saying