...

11 views

..Nadaan Dil..
💕..नादान दिल..🤭

अक्सर ऐसा ही क्यूं होता है .?
छोटी-छोटी बातों पर दिल क्यूं रोता है.?
माना कि दिल थोड़ा नादान है..;
पर इतना भी कोई नादान थोड़ी होता है .?

मिल जाए अगर अपना
कोई तो संभाल नहीं पाता..;
और ना मिले तो तड़प उठता है !
अंजाम पता होता है इसको भी,
फिर भी जान के गलती करता है !
माना...