“बेवफा न कहना”
दिल मेरा रवाना
हुआ है तुम्हारी ओर
कुछ नहीं है साथ उसके
बस थामे है तुम्हारी डोर
कहा मैंने उससे पर
उसने मेरी एक ना मानी
कहता है उससे मिलूंगा ज़रूर
सुनाऊंगा तेरी कहानी
मैनें लाख मनाया उसे
टूटा उसका हाल दिखाया उसे
कहा उसने तू है पगली
तू ही है अब उसकी अगली
सुनो! गर वो...
हुआ है तुम्हारी ओर
कुछ नहीं है साथ उसके
बस थामे है तुम्हारी डोर
कहा मैंने उससे पर
उसने मेरी एक ना मानी
कहता है उससे मिलूंगा ज़रूर
सुनाऊंगा तेरी कहानी
मैनें लाख मनाया उसे
टूटा उसका हाल दिखाया उसे
कहा उसने तू है पगली
तू ही है अब उसकी अगली
सुनो! गर वो...