...

24 views

जब वो इश्क़ में हार गई .💔😑...
जब वो इश्क में हार गई ,
तब फिर से मेरे पास आई
उसने रोते हुए मुझे गले लगा गई

वो जब मेरे सीने से लग गई
मेरे दिल की धड़कन को फिर से बढ़ा गई

जिस दिल की धड़कनों से
उसका नाम मिटाया था
वो फिर से उन धड़कनों पर
अपना नाम लिख गई

उसने कहा मुझ से कितनी
नासमझ जो तुम्हें समझ ना पाई
तुम्हारे बिना एक पल जीना
दूभर हुआ जब मैं तुमसे दूर हुई

अब वादा करो एक बार
फिर जो पहले किया था
फिर से मेरे बन जाओ ,,
मैं ये कहने को मजबूर हुई

मुझे पता है तुम्हारी चाहत
आज भी मुझसे जुड़ी है
अब तुम्हे चाहने की चाहत
मुझे फिर से हुई है
पर ये चाहत अब किसी
और से नही सिर्फ तुमसे हुई है

जानती हूं माफ करना मुश्किल होगा तुम्हारे लिए
क्योंकि मुझसे बहुत...