...

1 views

राम कृष्ण के युग की
एक ऐतिहासिक सूक्ष्म कथा सुनाता हूँ
राम कृष्ण के युग की एक बात बताता हूँ

राम युग में
जब एक स्त्री का हरण कर
नारी के सम्मान को छेड दिया
तब महा भीषण रण संग्राम हुआ
कई सौ जानें गई उस रण में
और रावण के कुल का नाश हुआ
तब जाकर नारी के अपमान का
प्रतिशोध अग्नि शांत हुआ ||...