...

13 views

कभी यू भी तो हो..
तुम्हारी अखियों के सागर में,
मैं डूब जाऊं।
मेरी हर बात, तुम्हारे दिल में उतर जाए,
मैं कुछ ना कहूं और
तुम सब समझ जाओ।
कभी यू भी तो हो, कभी यू भी तो हो।

जब कभी तुम जाने की बात कहो ,
मेरे दिल में एक तूफान आये,
मैं तुम्हें हां कह दूं ,
तुम मान भी जाओ,
फिर कभी मेरे इंतजार के बिना ,
तुम आ जाओ।
कभी यू भी तो हो, कभी यू भी तो हो।
© All Rights Reserved

Related Stories