...

2 views

बढ़े चलो..
#पग-पग
पग -पग धरती पग -पग अम्बर
क्या कुछ ना है पग -पग बोलो
पग- पग अनिल व पग -पग सलिल
बढ़े चलो और देखो अपनी मंजिल
पग पग खतरा पग पग धोखा
कुछ कर दिखाओ बस यही है मौका,
पग पग बढ़ते जाना है जीवन का सार,
सफलता की यही कुंजी है,
आज कल या परसों या हमेशा के लिए सदाबहार!!!
पग पग ठोकर पग पग मिन्नत,
कभी ना हारना अपने ऊपर का विश्वास अपनी हिम्मत..