...

13 views

हर्फ-ए-उल्फ़त
मुझे अहमक़ कहो, कहो बिस्मिल साकी।
क़ल्ब-ए-माहौल में मुंतशिर आशिकी कहो।
इब्तिदा-ए-इश्क कहो, कहो इंतिहा-ए-ख़ल्वत-गुज़ीनी।
कुछ भी कहो तो साकी कि इंतज़ार-ओ-रज़ा
कहीं दम ना तोड़ दें।
बाक़ी तेरे हर्फ-ए-उल्फ़त की तवक़्क़ो हर नफ़स में है।।

p.s. हर्फ-ए-उल्फ़त Love Letter
अहमक़ Fool
बिस्मिल Lover
क़ल्ब-ए-माहौल Atmosphere
मुंतशिर Dispersed
इब्तिदा-ए-इश्क Beginning of love
इंतिहा-ए-ख़ल्वत-गुज़ीनी End of living in isolation/loneliness
रज़ा Hope
तवक़्क़ो Longing
नफ़स Breath


© sunitanandhinee