...

3 views

गुरु की महिमा
गुरु है कृष्ण, कृष्ण है गुरु,
ज्ञान का सागर, हर सवाल का हल,
जीवन की गीता, हर श्लोक में बल,
अंधकार में रोशनी, हर दिल में जल।

गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु महेश्वर,
हर रूप में गुरु, हर रूप में ईश्वर,
धर्म का रक्षक, अधर्म का विनाशक,
हर युग में अवतार, हर युग में धुन।

गुरु की महिमा, अनंत है अपरंपार,
हर शिष्य को राह दिखाए, हर मन को संवार,
कृष्ण की लीला, हर पल में छुपी,
हर कर्म में...