...

11 views

" कोई आता है "
" कोई आता है "

हमारे जिन्दगी में कभी कोई आषीश लेकर तो कोई अभिशाप बन कर आता है..।

परिस्थिति चाहे जैसी भी हो जीवन में वह दोनों तरह के लोग हो सकते हैं जो हमारे दिल दिमाग में कुछ मीठे तो कुछ कड़वे आघातपूर्ण जख़्मों को छोड़कर हमारी जिंदगी से हमेशा के लिए अलविदा कह जाता है..।

ऐसे लम्हों को हम स्मृति में रखना कतई नहीं चाहते हैं, परन्तु यह मानव जाति के लिए असाध्य एवं नामुमकिन है कि इन सब से खुद को बचाने में सक्षम हों..।

इसका अर्थ यह नहीं है कि हम चेष्टा ही नहीं करें, यही वो वक्त होता है कि हमारे अंदर की क्षमताओं को परखा जाता है..।

हर हाल में हमें इस पर विजयी होने की भरसक प्रयास किया जाना चाहिए..।
बस सबक याद रखें और इसके अलावा कुछ भी नहीं..।...