नींद
जब भी मैं पढ़ने बैठता हूं ,
बस एक ही पेज पढ़ पाता हूं ,
ज्यों ही दूसरे पेज की बारी आती
आंखे बार-बार बंद हो हो जाती
बस नींद मुझको बहुत आती ||
तकिया मुझको पुकारने लगता,
ख़्यालो में भी पेपर आने लगता,
किताब हाथों से सरकने लगती,
फिर जहऩ में एक बात आती,
रात में केवल मुझे ही नींद आती,कि सबको आती||
मुझे लगा यह केवल मुझको ही आती,
ये नींद...
बस एक ही पेज पढ़ पाता हूं ,
ज्यों ही दूसरे पेज की बारी आती
आंखे बार-बार बंद हो हो जाती
बस नींद मुझको बहुत आती ||
तकिया मुझको पुकारने लगता,
ख़्यालो में भी पेपर आने लगता,
किताब हाथों से सरकने लगती,
फिर जहऩ में एक बात आती,
रात में केवल मुझे ही नींद आती,कि सबको आती||
मुझे लगा यह केवल मुझको ही आती,
ये नींद...