...

7 views

प्यार
तेरी हर इच्छा का सागर में था ,
तेरे प्यार का हमसफर में था ,
तेरे साथ का शरुआत मे था ,
जीवन का बदलता वक्त में था ,

प्यार की राहों के जीवन मे था ,
दिल के अरमान के स्वपन में था ,
खोया था वो वक्त जब हम ना मिले ,
तेरी हर एक आश के श्वाश में था ,

तेरी यादों के स्वपन में आज खोया ,
बता देना की प्यार मुझसे ही किया ,
खोया कहाँ था याद तूने इतना किया ,
तेरे हर बदलते लम्हे में बस में था ,

तेरे दिल की ख्वाहिश बनके में आया ,
हजारो खुशियां अपने साथ लेके आया ,
तेरे हर टपकते आशु में मेरा नाम था ,
रातो की यादों में अब सिर्फ मेरा नाम था ,

इतना पास होकर इतना तुम साथ होकर ,
आखिर क्यो नही बताई दिल की बात ,
एक बार बोल देती अपने दिल की बात ,
तो कसम खुदा की हमेशा तेरा हो जाता ।


© All Rights Reserved