...

12 views

प्रेम की पत्नी राधा हैं 🦚❤
जिसने जन्म लेते ही आँखे बन्द किया,
सर्वप्रथम कृष्ण को देखना पसंद किया,
सच्चे प्रेम से जग को रिझाया हैं,
हर कठिन परीक्षा के बाद कृष्ण को पाया हैं,
जिसके बिना श्याम भी आधा हैं,
हँ वही तो राधा हैं ☺🦚
कहते हैं प्रेम में सब उचित हैं,
किंतु क्या सच्चे प्रेम से सब परिचित हैं,
जिसके रास से ब्रह्मांड झूम उठे,
जिसने पार किये सब बाधा हैं,
हँ वही तो राधा हैं ☺❤
पत्नी से बड़ा प्रेम हैं ये बात उसने बताया हैं,
आत्मिक प्रेम के आगे महादेव ने भी शीश झुकाया हैं,
अपनी हर खुशी कुर्बान किया,
दुनियाँ को सच्चे प्रेम का पहचान दिया,
जो भी लक्ष्य मिला उसे साधा हैं,
हँ वही तो राधा हैं☺❤🕉#संतोषी